10th Result: 2nd टॉपर बनीं पालमपुर की कृतिका शर्मा,  700 में से 698 अंक हासिल किए

0
7051

कांगड़ा: दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में पालमपुर की कृतिका शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया है। कृतिका शर्मा 698 अंकों के साथ सेकंड टॉपर बनी हैं। न्यूगल मॉडल पब्लिक स्कूल भवारना की छात्रा कृतिका शर्मा टॉप-10 मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर आई है।

कृतिका ने बताया कि उसने कोई ट्यूशन भी नहीं ली है। स्कूल और घर में सेल्फ स्टडी से ही यह सफलता पाई है। कृतिका ने बताया कि उसके पिता जी दुकान में काम करते हैं। कृतिका ने अपनी सफलता का श्रेय अध्यापकों और माता-पिता को दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here