12th Result: मेरिट लिस्ट में आया चौथा स्थान, लेफ्टिनेंट बनकर देश की सेवा करना चाहती है पलक

0
11057

मंडी: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 12वीं कक्षा की टॉप 10 मेरिट सूची में चौथा स्थान हासिल करने वाली जिला मंडी के एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल अनंतनगर तताहर की साइंस संकाय की छात्रा पलक ठाकुर लेफ्टिनेंट बनना चाहती हैं।

पलक ठाकुर ने 500 में से 490 अंक लेकर मेरिट में चौथा स्थान प्राप्त किया है। पलक ने दसवीं की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड से  90.5 प्रतिशत अंकों से पास की थी। पालक के पिता लेखराज सेना में सेवारत हैं, जबकि माता सोनिया ठाकुर एक गृहणी हैं।

पलक 12वीं के बाद एनडीए में जाना चाहती हैं और देश की सेवा करना चाहती हैं। पलक का एक छोटा भाई है जोकि इस स्कूल में ही नौवीं कक्षा में पढ़ता है। पलक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों को दिया है।

शानदार परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार राणा, प्रबंधक प्रेमचंद ठाकुर तथा  प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार गौतम ने पलक और अभिभावकों को बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here