हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में इस बार प्रदेश की बेटियों का दबदबा रहा है। ओवरऑल टॉप-10 मेरिट सूची में बेटियों ने फिर बाजी मारी है। मेरिट सूची में 30 छात्राओं ने स्थान पाया है।
प्रदेशभर में हासिल किया दूसरा स्थान
एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर की छात्रा श्रृति शर्मा ने मेरिट सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है। श्रृति ने विज्ञान संकाय में 492 अंक हासिल किए हैं। शृति ने सफलता को श्रेय अपने परिजनों और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि वह दिन में नौ से दस घंटे तक पढ़ाई करती थीं। श्रुति डॉक्टर बनना चाहती हैं।
माता-पिता दोनों हैं अध्यापक
श्रुति की मां सुमन शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में टीजीटी कला व पिता राजेश शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झिरालड़ी में टीजीटी नॉन मेडिकल के पद पर तैनात हैं। दोनों माता-पिता ने बेटी की सफलता पर खुशी जताई है।