चंबा।। चंबा के डलहौजी में बकलोह जा रही विद्यार्थियों से भरी सेना की स्कूल वैन हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई। इस हादसे में 3 बच्चों को चोटें आई हैं, जबकि अन्य सवार 20 बच्चे सुरक्षित हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा डलहौजी से बकलोह जाते समय तुनुहट्टी में पेश आया है। प्रथम दृष्टया हादसे का कारण ब्रेक फेल होना माना जा रहा है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।