Sunday, March 26, 2023
Homeहिमाचलसिरमौरहिमाचल: सीएम पोर्टल पर शिकायत मिलने के बाद छापेमारी करने गए ड्रग...

हिमाचल: सीएम पोर्टल पर शिकायत मिलने के बाद छापेमारी करने गए ड्रग इंस्पेक्टर पर हमला

 

सिरमौर: विकास खंड के कौलावालाभुंड में ड्रग विभाग की टीम पर हमला करने का समाचार मिला है। थाना सदर नाहन में ड्रग इंस्पेक्टर सनी राणा (मुख्यालय) ने शिकायत में कहा कि ग्राम कौलावालाभुंड में संचालित एक दुकान/ क्लिनिक की सीएम पोर्टल पर शिकायत की गई थी। इसकी जांच के वो गांव कौलावालाभुंड गए हुए थे।। इस दौरान पांवटा साहिब में तैनात औषधि निरीक्षक भी घटनास्थल पर गई थी।

छापेमारी के बाद केस प्रॉपर्टी को जब वो अपनी गाड़ी में रख रहे थे तो इस दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला किया। साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर पांवटा साहिब के साथ दुर्व्यवहार भी किया। हमले में ड्रग इंस्पेक्टर को नाक और चेहरे पर चोट लगी है। पीड़ित ने कहा कि इनसे संपत्ति और सम्बंधित दस्तावेज छीनने की कोशिश भी की गई। चेहरे पर कई बार मुक्के मारे गए।

उधर, एसपी ओमापति जमवाल ने पुष्टि करते हुए कहा कि आईपीसी की धारा 353 व 332 के तहत मामला दर्ज किया गया है,मामले में जांच जारी है। बताया ये भी जा रहा है कि ड्रग इंस्पेक्टर सनी राणा ने करीब दो हफ्ते पहले ही नाहन में ज्वाइन किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments