बस स्टैंड से निकलते ही पंचर हुआ बस का टायर, बनीं जाम की स्थिति

0
5442

हमीरपुर: एचआरटीसी की बसों की खस्ताहाल के चलते आए दिन सवारियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। आए दिन एचआरचीसी बसों में खराबी की खबरें आ रहीं हैं। आज सुबह हमीरपुर से गुजरने वाली नगरोटा से शिमला बस का आज टायर पंचर हो गया जिस कारण सवारियों को समस्या का सामना करना पड़ा। तो वहीं हमीरपुर में  जाम की स्थिति हो गई।

आज सुबह 9 बजे बस बस स्टैंड हमीरपुर से 300 मीटर दूर ही बस का टायर पंचर हो जाने से सभी को परेशानी उठानी पड़ी। बाद में हमीरपुर वर्कशॉप से टायर पंचर ठीक करवाकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

बस चालक ने कहा कि बस स्टैंड से निकलते ही बस का टायर पंचर हो गया था। उन्होंने कहा कि बस का टायर पंचर कहीं भी हो सकता है और बस लॉन्ग रूट पर चल रही है और अच्छी स्थिति में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here