शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को रविवार को अचानक दिल्ली बुला लिया गया। वह रविवार को ही नई दिल्ली पहुंच गए हैं। सोमवार सुबह मुख्यमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। मुलाकात के बाद करीब डेढ़ बजे वह शिमला लौट आएंगे।
फिलहाल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक अब सोमवार को दोपहर तीन बजे के बाद रखी गई है। हालांकि, यह बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लौटने के समय पर निर्भर करेगी। पहले यह बैठक सोमवार सुबह 10:30 बजे प्रस्तावित थी। इस बैठक में यह बदलाव पांचवीं बार किया गया है। पहले यह बैठक 11, फिर 16, उसके बाद 18 और 20 दिसंबर को तय की गई। अब 20 दिसंबर को भी पांचवीं बार इसका समय बदला गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का वक्त मांगा था। वह उन्हें 27 दिसंबर को प्रदेश सरकार के चार साल पूरा होने पर मंडी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए औपचारिक निमंत्रण देना चाह रहे हैं। हालांकि, पीएम मोदी का कार्यक्रम पहले से ही तय हो चुका है।