शिमला: हिमाचल प्रदेश में अब घर बनाना और महंगा हो गया है। क्योंकि सीमेंट कंपनियों ने प्रदेश में सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी की है। इस बार सीमेंट के दाम 3 या 4 रुपये नहीं बल्कि 10 रुपये बढ़े हैं। प्रदेश के अलग-अलग जिले में सीमेंट के दाम अलग हैं। इस बढ़ोतरी के साथ ही सीमेंट के एक बैग की कीमत 400 से 450 रुपये के बीच हो गई है। बताया जा रहा है कि मालभाड़े में बढ़ोतरी होने पर सीमेंट के दामों पर असर पड़ा है।
बता दें कि इन दिनों प्रदेश 4 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में सीमेंट के दाम में हुई बढ़ोतरी भाजपा की चिंता भी बढ़ा सकती है। क्योंकि विपक्ष लगातार महंगाई के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहा है। ऐसे में सीमेंट के दाम में हुई बढ़ोतरी से विपक्ष को एक और मुद्दा मिल गया है जो भाजपा के लिए अच्छा संकेत नहीं है।