ऊना: जिला मुख्यालय के साथ लगते अरनियाला गांव की शीतल सैनी सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं। शीतल को दिल्ली में हुए समारोह में लेफ्टिनेंट रैंक से नवाजा गया। साधारण परिवार में जन्मी शीतल की माता कमलेश कुमारी सरकारी स्कूल में अर्थशास्त्र की प्रवक्ता हैं। पिता पवन कुमार राजस्व विभाग में कानूनगो हैं।
शीतल की प्राथमिक शिक्षा लॉर्ड कृष्णा स्कूल में हुई है, जबकि जमा 2 मेडिकल तक की शिक्षा डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल ऊना में हुई। बिना कोचिंग मेहनत से परीक्षा पास कर पीजीआई चंडीगढ़ तथा मेडिकल क्षेत्र में आर्मी में चयनित हुईं। शीतल ने फौज में जाकर देश की सेवा को चुना। शीतल सेना में मेडिकल क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही है।
चार वर्ष के कठिन प्रशिक्षण के उपरांत अब यह मुकाम हासिल किया है। शीतल की इस उपलब्धि से गांव में खुशी का माहौल का माहौल है।