नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत के हाल ही में आजादी को लेकर दिए एक बयान पर अभी विवाद थमा ही नहीं था कि उनकी ओर से एक और नया विवादित बयान सामने आ गया है। अभिनेत्री ने नया आपत्तिजनक पोस्ट कर विवादों को हवा दे दी है।
इस बार कंगना ने महात्मा गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें सत्ता का भूखा और चालाक बताया है। कंगना ने अपने पोस्ट में जहां गांधी को सत्ता का भूखा और चालाक बताया तो वहीं दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा कि महात्मा गांधी चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी हो।
कंगना ने महात्मा गांधी पर विवादित बयान देने के साथ ही लोगों को भी ये सलाह दे डाली की वो अपना हीरो समझदारी से चुनें।