Tuesday, March 28, 2023
Homeहिमाचलऊनाहिमाचल: तेज रफ्तार बाइक ने पैदल चल रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग को...

हिमाचल: तेज रफ्तार बाइक ने पैदल चल रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौत

ऊना: पुलिस थाना हरोली के तहत पड़ते गांव चंदपुर में पेश आए सड़क हादसे में 80 वर्षीय बुजुर्ग मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को कृष्णपाल चंदपुर में सड़क किनारे पैदल जा रहा था।

टाहलीवाल की तरफ से तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल सवार ने गलत दिशा में आकर उसे टक्कर मार दी। जिसमें कृष्ण पाल को चोटें आई, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। 

पीजीआई ले जाते समय रास्ते में बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान कृष्ण पाल निवासी चंदपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई अमल शुरू कर दी है। वहीं मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments