सोलन: जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का, फिर देखना फिजूल है कद आसमान का। कुछ ऐसे ही हौसले के साथ ऊंची उड़ान भर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन कर अपने सपनों को साकार किया है कुनिहार के बाड़ीधार क्षेत्र के कुंहर गांव की बेटी तनुजय तनवर ने।
यह भी पढ़ें: पूरा हुआ बचपन का सपना, सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनी कुनिहार की मनी कौशल।
तनुजय की प्रारंभिक शिक्षा उच्च विद्यालय लडोग व उच्च शिक्षा विजयंत थापर गर्ल्स स्कूल अर्की से हुई है। इसके बाद उसने बड़ू साहिब से बीएससी नर्सिंग की। तनुजय 2 जून को दक्षिणी कमांड हॉस्पिटल पुणे में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यभार ग्रहण करेंगी। तनुजय के पिता रमेश तनवर शिक्षा विभाग में प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र हैं, जबकि माता कांता गृहणी हैं।
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनीं बिलासपुर की विभूति ठाकुर, पति भी आर्मी में दे रहे सेवाएं।
तनुजय ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में किसी भी मुकाम को दृढ़ निश्चय व कड़ी मेहनत से हासिल किया जा सकता है। बाड़ीधार क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी होनहार बेटी को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें: बधाई! बैजनाथ के टिकरी गांव की रितिक चौधरी एयरफोर्स में बनीं लेफ्टिनेंट।