Homeहिमाचलसोलनहिमाचल: नशे की ओवरडोज ने ले ली जान, कार में नशीले पदार्थों...

हिमाचल: नशे की ओवरडोज ने ले ली जान, कार में नशीले पदार्थों सहित मिला शव

 

सोलन: नशे के ओवरडोज से कसौली के 30 साल के शख्स की मौत हो गई है। हालांकि, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही असल कारण सामने आएंगे, लेकिन प्रारंभिक तौर पर मौत की वजह इस कारण नशे का ओवरडोज मानी जा रही है, क्योंकि पुलिस को शव के साथ नशीले पदार्थ भी बरामद हुए हैं। पुलिस को कसौली मार्ग पर मसूलखाना के नजदीक एक कार में चालक सीट पर व्यक्ति के मृत अवस्था में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से नशीले पदार्थ भी बरामद किए।

कार चालक के हाथ में एक सिरिंज व साथ वाली सीट पर भी नशीले पदार्थ मिले। कार में अंग्रेजी शराब की बोतल भी बरामद की गई। मृतक कार चालक की पहचान कसौली के रहने वाले 30 वर्षीय रोबिन वर्मा के तौर के की गई है। ये बात भी जांच के बाद ही सामने आएगी कि मृतक ने क्या जानबूझ कर सुसाइड के मकसद से ओवरडोज ली थी या नहीं।

मौके से मिले नशीले पदार्थ इस तरफ भी इशारा कर रहे हैं कि मृतक ने जानबूझ कर नशे की ओवरडोज ली थी। बताया जा रहा है कि पुलिस मृतक के मोबाइल का डाटा भी खंगाल रही है। परवाणु के थाना प्रभारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments