हिमाचल: डेढ़ साल बाद स्कूल पहुंचे आठवीं क्लास के विद्यार्थी

0
56

शिमला: हिमाचल में सोमवार को आठवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं शुरू हो चुकी है। अब स्कूलों में फुल कैपेसिटी के साथ विद्यार्थी नियमित कक्षाएं लगाएंगे। लंबे अंतराल के बाद आठवीं कक्षा के विद्यार्थी सोमवार को स्कूल पहुंचे हैं।

कोरोना के कारण आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के स्कूल डेढ़ साल से बंद थे। इनकी पढ़ाई ऑनलाइन ही चल रही थी। हालांकि नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को इससे पहले ही स्कूल भुला दिया गया था। लेकिन इनकी भी कक्षाएं 3-3 दिन के अंतराल में लग रहे थी। वहीं,  सोमवार से सभी की कक्षाएं नियमित तौर पर शुरू हो गई है। 

बता दें कि पिछले कई महीनों से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही थी।  हालांकि कोरोना के दौरान कई बार 9वीं  से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले गए थे, लेकिन आठवीं कक्षा के स्कूल डेढ़ साल बाद खुले हैं। अब इनकी नियमित कक्षाएं लगेगी। रिवीजन के लिए ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेगी। वहीं अब पहली से 7 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने की तैयारी की जा रही है। 

स्कूल में 2 गज की दूरी के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।  साथ ही मास्क पहनना भी अनिवार्य रहेगा। स्कूल को समय-समय पर सैनिटाइजेशन  करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here