Tuesday, March 28, 2023
HomeNews | समाचारहिमाचलकांग्रेस को बचाने कन्हैया आए हैं: सीएम

कांग्रेस को बचाने कन्हैया आए हैं: सीएम

सोलन: कांग्रेस को बचाने कन्हैया आए हैं। यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने अर्की विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दाड़लाघाट में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। सीएम ने कहा कि जिस पार्टी का पूरे देश में कुछ नहीं बचा, उसको बचाने के लिए कन्हैया आए हैं।

सीएम ने कहा कि मैं इस पर ज़्यादा कहना नहीं चाहता। जो कन्हैया पहले अपना बांस का घर दिखाता था, आज हेलीकॉप्टर में घूम रहा है। सीएम ने कहा कि जो लोग भारत माँ के टुकड़े करने के नारे लगाते हैं। कांग्रेस ने ऐसे लोगों के हाथ में पार्टी दे दी और स्टार प्रचारक बना दिया। आप कल्पना कर सकते हैं कि कांग्रेस पार्टी की क्या दुर्दशा हो गई है।

यहाँ सुनें क्या बोले सीएम जयराम ठाकुर

सीएम ने कहा कि जिस पर देश द्रोह का मामला दर्ज हुआ है और जिसने देश के सैनिकों पर आरोप लगाए हैं। वो कन्हैया पहले कम्युनिस्ट हुआ करता था, लेकिन कम्युनिस्ट पार्टी का देश में कोई भविष्य नहीं है, इसलिए कांग्रेस में शामिल हो गया। लेकिन कांग्रेस पार्टी का भविष्य उससे भी खराब हो गया है। सीएम ने कहा कि यही सोचकर सिद्धू भी गया था, लेकिन अब पूरे देश में कांग्रेस का नाम नहीं रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments