Wednesday, April 30, 2025
HomeNews | समाचारहिमाचलTechnical University: MBA और MCA की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी

Technical University: MBA और MCA की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर ने बी आर्क, एमबीए, एमसीए और एमबीए (पर्यटन) का ऑनलाइन काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया है। आवेदन करने वाले विद्यार्थी 12 से 14 अक्तूबर तक अपने फार्म में अंकों की प्रतिशतता व पात्रता परीक्षा के अंक अपडेट कर सकते हैं।

14 अक्तूबर को ही पिछड़ा क्षेत्र, खेल और रक्षा श्रेणियों के दस्तावेजों की जांच टेक्निकल यूनिवर्सिटी परिसर दड़ूही में करवानी होगी।

टेक्निकल यूनिवर्सिटी के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि 15 से 17 अक्तूबर तक विद्यार्थियों को अपनी पसंद के शिक्षण संस्थान के चयन करने का मौका दिया जाएगा। 18 अक्तूबर को उपरोक्त विषयों की काउंसलिंग का परिणाम घोषित किया जाएगा।

19 से 21 अक्तूबर तक विद्यार्थियों को आवंटित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करनी होगी। अगले पहले चरण में सीटें खाली रहेगी तो दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

वहीं, टेक्निकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर ने बीटेक (डायरेक्ट व लेटरल एंट्री) बी फार्मेसी (लेटरल एंट्री) एम फार्मेसी, एमएससी (भौतिक विज्ञान) एमएससी (पर्यावरण विज्ञान) व पीजी डिप्लोमा योग की दूसरे चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग का परिणाम घोषित किया है।

अब 12 से 14 अक्तूबर तक विद्यार्थियों को आवंटित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करनी होगी। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments