हिमाचल: पटाखा फैक्टरी में विस्फ़ोट- सात कामगारों की जिंदा जलकर मौत, 12 झुलसे

0
107

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की तहसील हरोली के तहत औद्योगिक क्षेत्र बाथड़ी स्थित पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में सात कामगारों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। वहीं, 12 कामगार झुलस गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सियान अस्पताल बाथड़ी भेजा गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

डीसी ऊना की ओर से राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र को दी गई सूचना के अनुसार फैक्टरी में विस्फोट सुबह करीब 10:15 बजे हुआ। एक घायल महिला ने बताया कि विस्फोट के समय फैक्टरी में 30 से 35 लोग काम कर रहे थे। अचानक जोरदार धमाके के बाद फैक्टरी में आग भड़क गई। फैक्टरी में विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है।

डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि मौके पर जांच की जा रही है। सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। मौके पर डीसी ऊना राघव शर्मा, एसपी अर्जित सेन, उद्योग के महाप्रबंधक अंशुल धीमान भी मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here