Saturday, March 25, 2023
HomeNews | समाचारहिमाचलहिमाचल: प्राइवेट बस के इंजन में भड़की आग, यात्री सुरक्षित

हिमाचल: प्राइवेट बस के इंजन में भड़की आग, यात्री सुरक्षित

कुल्लू: कुल्लू जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर पिरड़ी के पास प्राइवेट बस के इंजन में अचानक आग लग गई। बस से धुआं निकलता देख सवारियों में अफरातफरी मच गई। चालक ने बस को रोका। इसके बाद बस में सवार लोग बाहर निकले। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

सोमवार दोपहर करीब एक बजे के आसपास प्राइवेट बस भुंतर से कुल्लू की तरफ आ रही थी। बस पिरड़ी के पास पहुंची तो इंजन में कुछ खराबी हो गई। इससे धुआं उठने लगा। इस दौरान दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही को भी थोड़ी देर के लिए रोका गया।

गनीमत रही कि बस में आग नहीं लगी। प्राइवेट बस ऑपरेटर संघ के प्रधान रजत जम्वाल ने कहा कि बस का टरबो टूटने से तेल इंजन पर गिर गया, जिससे धुआं निकला। किसी को नुकसान नहीं हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments