शिमला: खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग हिमाचल प्रदेश ने मई महीने के लिए राशन की अलाटमेंट जारी कर दी है। हिमाचल प्रदेश के 19.50 लाख राशनकार्ड धारकों को डिपुओं में अगले माह आटा आधा किलो ज्यादा और चावल आधा किलो कम मिलेंगे।
अप्रैल में उपभोक्ताओं को प्रति राशनकार्ड 13.5 किलो आटा और छह किलो चावल मिले थे। मई में 14 किलो आटा और साढ़े पांच किलो चावल मिलेंगे। अन्य सस्ते राशन में तीन दालें मलका, माश और दाल चना, दो लीटर तेल (रिफाइंड और सरसों), 500 ग्राम प्रति व्यक्ति चीनी और एक किलो नमक शामिल है।
उपभोक्ताओं को यह राशन प्रदेश सरकार, जबकि आटा और चावल केंद्र सरकार सब्सिडी पर उपलब्ध करा रही है। प्रदेश सरकार ने डिपो होल्डरों को महीने की पहली तारीख को गोदामों से राशन उठाने के निर्देश दिए हैं। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि मई में उपभोक्ताओं के लिए राशन का कोटा जारी किया गया है।
खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने जिला नियंत्रक अधिकारियों को डिपो से खाद्य वस्तुओं के सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं। खाद्य आपूर्ति निगम की आगामी निदेशक मंडल की बैठक में अधिकारियों से सैंपल रिपोर्ट के बारे में पूछा जाएगा।