Tuesday, March 28, 2023
HomeEntertainmentहिमाचल: मंडी का उभरता कलाकार Prince Palsra कर रहा हिमाचल का नाम...

हिमाचल: मंडी का उभरता कलाकार Prince Palsra कर रहा हिमाचल का नाम रोशन

अंकित कुमार, फ़ॉर हिमाचल वॉइस, मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से संबंध रखने वाला युवक प्रिंस पालसरा अपनी गायकी और लेखनी के माध्यम से हिमाचल का नाम रोशन कर रहा है। पिछले कुछ समय में प्रिंस के दो-तीन गानें रिलीज़ हुए हैं, जिन्हें लोगों द्वारा बेहद पसंद किया गया है।

बता दें कि हाल ही में प्रिंस का एक नया गाना भी रिलीज हुआ है। गाने का नाम है डॉलर। यह गाना प्रिंस के अपने यूट्यूब चैनल ‘प्रिंस पालसरा म्यूजिक’ पर रिलीज़ हुआ है। लोगों द्वारा प्रिंस के इस गाने की भी काफी सराहना की जा रही है।

हिमाचल वॉइस से बातचीत के दौरान प्रिंस ने बताया कि वह भविष्य में भी इसी तरह अपनी मेहनत और लग्न से गायकी के सफर में काम करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि वह नए प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे हैं, जिन्हें बहुत जल्दी वह जनता के बीच लेकर आएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments