हिमाचल: 12वीं के रिजल्ट में बेटियों ने मारी बाजी, कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने किया टॉप

0
2737

शिमला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम (HP Board 12th Class Result) घोषित कर दिया है। जिसमें एक बार फिर बेटियों ने परचम लहराया हैं। बैजनाथ की कामाक्षी शर्मा और बजौरा की छाया चौहान ने पूरे प्रदेश में टॉप किया हैं। दोनों ने 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं।

कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय की मेरिट सूची में कुल 90 मेधावियों ने स्थान पक्का किया है। इनमें कला संकाय में 38, वाणिज्य 21 व विज्ञान में 31 विद्यार्थी शामिल हैं। 12वीं कक्षा की ओवरऑल टॉप-10 मेरिट सूची में बेटियों ने फिर बाजी मारी है। मेरिट सूची में 41 टॉपर हैं। इसमें 30 छात्राएं और 11 छात्र शामिल हैं।

98.80 फीसदी अंक हासिल कर भारती विद्यापीठ पब्लिक स्कूल बैजनाथ की छात्रा कामाक्षी शर्मा व स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की छाया चौहान ओवरऑल टॉपर बनी हैं। 500 में से 494 अंक हासिल किए।

बता दें कि इस बार 12वीं कक्षा का परिणाम 73.76 रहा है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैरवा के साथ बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने प्रैसवार्ता में इसकी जानकारी दी।  बताया कि 85,777 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 63,092 अभ्यर्थी पास हुए हैं। 25 दिन में रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here