हिमाचल: पिता से प्रेरणा लेकर पहनी सेना की वर्दी, बनें लेफ्टिनेंट

0
63

 

कांगड़ा: विकास खंड धर्मशाला के सिद्धबाड़ी गांव के अक्षय चौधरी टीईएस 38 से भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट नियुक्त हुए हैं। अक्षय की प्रारंभिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल योल में हुई है। इनके पिता सूबेदार मेजर सुभाष चंद सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। माता कुसम लता गृहिणी हैं।

अक्षय चौधरी ने कहा कि वह अपने पिता से प्रेरित हुए और हमेशा से खुद को उनकी वर्दी में देखना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने चार साल का प्रशिक्षण किया, जिसमें एक साल के लिए अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी गया में बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण, फिर कैडेट प्रशिक्षण विंग, एमसीटीई महू मध्य प्रदेश में तीन साल का प्रशिक्षण, जहां उन्होंने जेएनयूए नई दिल्ली द्वारा दी गई दूरसंचार डिग्री में सैन्य प्रशिक्षण के साथ-साथ इंजीनियरिंग भी की।

फिर पिछले एक महीने से वह पासिंग आउट परेड के लिए अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी गया में आए और अंत में भारतीय सेना में अधिकारी के कुलीन समूह के सदस्य बन गए। उन्होंने बताया कि उनकी मम्मी गृहिणी हैं और हमेशा से मुझे प्रेरित करती रहती हैं। मेरा भाई की वजह से ही मैं इस स्टेज तक पहुंचा हूं। वह हमेशा से मेरा मार्गदर्शन करते रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here