Tuesday, March 28, 2023
Homeहिमाचलकांगड़ाहिमाचल: भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने ज्वाली के अभिषेक, बढ़ाया क्षेत्र का...

हिमाचल: भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने ज्वाली के अभिषेक, बढ़ाया क्षेत्र का मान

 

कांगड़ा: कांगड़ा जिले में विस क्षेत्र जवाली के अंतर्गत पंचायत भाली के अभिषेक समयाल ने भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट बनकर प्रदेश और परिजनों का नाम रोशन किया है। सेवानिवृत्त कैप्टन प्रदीप समयाल और माता कृष्णा देवी के घर जन्मे अभिषेक समयाल का बचपन से ही सेना में अधिकारी बनने का सपना रहा।

परिजनों ने भी बेटे के हौसले को बढ़ाया और उनको सेना अधिकारी बनने के लिए मेहनत करवाई। अभिषेक समयाल सेना में कमीशन पास करते हुए आर्मी में भर्ती हुए हैं। रविवार को अभिषेक समयाल का घर पहुंचने पर परिवारजनों और ग्रामीणों ने स्वागत किया।

पिता प्रदीप समयाल ने बताया कि अभिषेक समयाल की शुरुआती शिक्षा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल भाली में हुई और उसके बाद सैनिक स्कूल में अपनी बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर एनडीए की परीक्षा पास की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments