किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के निगुलसरी में सोमवार को अचानक पहाड़ से पत्थर गिरने से एचआरटीसी बस को नुकसान पहुंचा है। इस दौरान बस में सवार तीन सवारियों को हल्की चोटें आईं। पत्थर गिरने से बस का अगला शीश टूट गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह रामपुर से एचआरटीसी की बस ताबो की ओर जा रही थी कि अचानक निगुलसरी के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। पत्थर से बस का सामने वाला शीश टूट गया।
चालक ने साहस का परिचय देते हुए बस को आगे की ओर निकाल दिया। हादसे वक्त बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इस घटना में तीन यात्रियों को हल्की चोटें भी लगी हैं।
उधर, डीएसपी भावानगर राजू ने बताया कि एचआरटीसी बस पर पत्थर गिरने से तीन लोगों को चोटें लगी हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को चोटें लगी हैं, उन सभी को महात्मा गांधी खनेरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया है।