हिमाचलः एक साथ जली परिवार के आठ लोगों की अर्थियां, गांव में मची चीख-पुकार

0
45

मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में आज आसमान से बारिश मौत बनकर बरसी। जी हां, जिला में भारी बारिश के चलते एक ही परिवार के आठ सदस्य मलबे में दब गए जिस कारण उनकी मौत हो गई। वही आज ग्रामीणों और रेस्क्यू टीमों द्वारा मलबे में दबे सभी के शवों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा परिवार के सदस्यों का अंतिम संस्कार किया गया।

घर से एक साथ 8 अर्थियां उठी जिसे देखकर ग्रामीण भी सिसक-सिसक कर रोने लगे। जिसने भी यह मंजर देखा वह स्तंभ रह गया। बता दें कि नाचन की ग्राम पंचायत काशन के गांव झड़ोंन में प्रधान खेम सिंह के घर पर मकान के अंदर सो रहे 8 लोग मलबे की चपेट में आ गए।

जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया तो सबसे पहले खेम सिंह के भाई झाबे राम की पत्नी और उनके दो बच्चे मृत अवस्था में मिले। इसके बाद खेम सिंह और उनकी पत्नी के शव मिले। बाद में खेम सिंह के दो बेटों और अंत में उनके ससुर का शव निकाला गया। उधर, सभी के शव निकालकर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here