छोटी उम्र में ही छूट गया था पिता का साथ, मां ने मजदूरी कर पढ़ाया- अब रंग लाई बेटी की मेहनत

1
7635

कांगड़ा: बारहवीं कक्षा के परिणाम में टॉपर्स की लिस्ट में कांगड़ा जिले के गरली की साक्षी भी शामिल है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कन्या) गरली की साक्षी शर्मा पुत्री भरत भूषण शर्मा ने बारहवीं के कला संकाय की परीक्षा में 483 अंक लेकर प्रदेश भर में पांचवां स्थान प्राप्त किया है।

साक्षी की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। मेरिट लिस्ट में पांचवा स्थान पाने वाली साक्षी का सपना है कि वह सिविल सर्विसेज परीक्षा कर देश सेवा करे।

दूसरी क्लास में उठ गया था पिता का साया

साक्षी ने बताया कि जब वह दूसरी कक्षा में पढ़ती थी तो उसके पिता उन्हें छोड़कर चले गए। उनकी माता सोनिया शर्मा मजदूरी कर और किराये के मकान में रहकर उनका पालन पोषण किया। उनकी माता टास्क वर्कर हैं। साक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता सोनिया शर्मा और शिक्षकों को दिया है।

1 COMMENT

  1. Mother used to take care of her children, throughout her life, in case when the father of the children, is not there, anyways, anyhow and she takes care with her full efforts genuinely, and the children also gives positive response and shine in their lives, better than others and it a reality and fact of life.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here