मंत्री सरवीण चौधरी के पांव की हड्डी खिसकी, टांडा अस्पताल में चढ़ा प्लास्टर

0
75

कांगड़ा: मंत्री सरवीण चौधरी के पांव की हड्डी खिसकने से मंगलवार को उन्हें डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनकी पांव की हड्डी को सही स्थान पर जोड़कर उस पर 1 सप्ताह का प्लास्टर चढ़ाया।

मंत्री सरवीण चौधरी ने बताया कि चंडीगढ़ गई हुईं थी कि अचानक चलते-चलते उनका पैर मुड़ गया। उस समय उन्हें इतना महसूस नहीं हुआ लेकिन वापसी पर आते हुए उनके पांव की दर्द इतनी बढ़ गई कि उन्हें टांडा आना पड़ा।

उन्होंने बताया कि शाहपुर विधानसभा के पंचायत कजलोट में शाम 4 बजे लोगों की समस्या सुनने का कार्यक्रम था, जिसे उन्हें रद्द करना पड़ा। टांडा में हड्डी विशेषज्ञ डाॅ. प्रवीण और डाॅ. अंकित ने उनका एक्स-रे लेकर देखा तो उनके पांव की हड्डी अपने स्थान से खिसक गई है। इसे सही स्थान पर जोड़ है और एक सप्ताह का अस्थायी प्लास्टर चढ़ा दिया है।

टांडा के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. मोहन सिंह ने बताया कि सरवीण चौधरी के पांव की हड्डी अपनी जगह छोड़ गई थी, जिसे जोड़कर वहां पर प्लास्टर चढ़ा दिया है और उन्हें घर भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here