खराब मौसम के चलते शनिवार को मंडी जिला में स्कूल बंद, कॉलेज व आईटीआई खुले रहेंगे

0
43

मंडी: प्रदेश में भारी बारिश के चलते मंडी जिला के स्कूल 20 अगस्त को बंद रहेंगे। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने यह आदेश जारी किए हैं। कॉलेज और आईटीआई को छोड़कर जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 20 अगस्त यानी शनिवार के दिन बंद रहेंगे।

खराब मौसम को देखते हुए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने इसकी पुष्टि की है।

चंबा जिला में यहां बन्द रहेंगे शिक्षण संस्थान

इसके अलावा चंबा जिला की तीन तहसीलों डलहौजी, सिहुंता व चुवाड़ी के सभी शिक्षण संस्थान भी 20 अगस्त को बंद रहेंगे। डीसी चंबा डीसी राणा ने लगातार जारी बारिश व अवरुद्ध सड़क मार्गों को देखते हुए चंबा जिले के डलहौजी, सिहुंता  व चुवाड़ी तहसील के सभी शिक्षण संस्थानों को 20 अगस्त (शनिवार) को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने बताया कि यह निर्णय लगातार बारिश व बंद सड़कों के चलते विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए एहतियातन लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here