HomeNews | समाचारहिमाचलहिमाचल: आज 47 छात्र हुए पॉजिटिव, 236 नए केस हुए रिपोर्ट, बढ़...

हिमाचल: आज 47 छात्र हुए पॉजिटिव, 236 नए केस हुए रिपोर्ट, बढ़ रही चिंता

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर रफ़्तार पकड़ रहा है। चिंता की बात ये है कि स्कूल खुलने के बाद से छात्र भी पॉजिटिव आ रहे हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि मृत्यु दर काफी कम है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पूरे प्रदेश में केवल एक मंडी निवासी 65 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है। वहीं, प्रदेश में 236 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। जिनमें, 47 विद्यार्थियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

कांगड़ा जिले में 23, ऊना आठ, हमीरपुर आठ, बिलासपुर 5, मंडी दो और कुल्लूमें एक  विद्यार्थी की कोरोना पॉजिटिव आई है। 27 सितंबर को प्रदेश में स्कूल खुलने के बाद से 23 अक्तूबर तक कुल 191 से अधित विद्यार्थी संक्रमित हो चुके हैं। 145 अभी सक्रिय मामले हैं।

शनिवार को हमीरपुर के बड़ा स्कूल के आठ विद्यार्थियों और एक स्टाफ सदस्य पॉजिटिव आया है। नौ मामले आने के बाद स्कूल को आगामी दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। स्कूल में बच्चों की तबीयत खराब होने की सूचना अध्यापकों ने प्रधानाचार्य प्रेम शर्मा को दी थी।

प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3718 पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 222569 मामले आ चुके हैं। इनमें से 217256 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 1578 हो गए हैं। 

इसमें से बिलासपुर जिले में 112, चंबा 19, हमीरपुर 294, कांगड़ा 624, किन्नौर आठ, कुल्लू 34, लाहौल-स्पीति शून्य, मंडी 179, शिमला 87, सिरमौर शून्य, सोलन 33 और ऊना में 188 सक्रिय मामले हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 163 मरीज ठीक हुए हैं और कोरोना की जांच के लिए 8694 लोगों के सैंपल लिए गए।

उधर, शनिवार को प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आठवीं से 12वीं कक्षा में 61 फीसदी विद्यार्थियों ने हाजिरी भरी। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर स्कूलों में आने वाले विद्यार्थियों की संख्या में कुछ कमी दर्ज हुई है।

शनिवार को आठवीं कक्षा में 59 फीसदी, नौवीं में 62, दसवीं में 62, 11वीं में 58 और बारहवीं कक्षा में 62 फीसदी विद्यार्थियों ने स्कूलों में आकर नियमित कक्षा लगाई। करीब सवा दो लाख विद्यार्थी बीते कई दिनों से स्कूलों में रोजाना कक्षाएं लगा रहे हैं। उधर, प्रदेश में शनिवार को कोरोना से मंडी के 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments